करपी (अरवल) : नियोजित प्रखंड शिक्षकों को पिछले कई माह से वेतन नहीं मिलने के कारण शिक्षकों में काफी आक्रोश है. शिक्षकों ने बताया कि जुलाई माह से वेतन नहीं मिला है .दीपावली के पूर्व प्रखंड संसाधन केंद्र में हंगामा किये जाने के बाद केवल जून माह का मानदेय भुगतान किया गया था.
शिक्षकों ने बताया कि जिले में अक्तूबर माह तक वेतन देने के लिए पैसे उपलब्ध हैं. लेकिन वहां बैठे पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है. शिक्षकों ने जिला पदाधिकारी एवं विभाग के वरीय पदाधिकारियों से बकाये वेतन का भुगतान अविलंब कराने की मांग की है ताकि छठ पूजा करने में कठिनाईयों का सामना न करना पड़े.