गोल्ड मेडल जीत जिले का नाम किया रोशन
अरवल(ग्रामीण) : कड़ी मेहनत व अभ्यास के बदौलत रोजपार निवासी छात्र आलोक कुमार ने आंध्रप्रदेश में आयोजित सीबीएससी कलस्टर एथेलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया है. इसके साथ ही उसे कांस्य पदक जीतने का भी गौरव प्राप्त है. कर्नाटक से लौटने के बाद उनके परिजन व अन्य बुद्धिजीवियों ने उनके […]
अरवल(ग्रामीण) : कड़ी मेहनत व अभ्यास के बदौलत रोजपार निवासी छात्र आलोक कुमार ने आंध्रप्रदेश में आयोजित सीबीएससी कलस्टर एथेलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया है. इसके साथ ही उसे कांस्य पदक जीतने का भी गौरव प्राप्त है. कर्नाटक से लौटने के बाद उनके परिजन व अन्य बुद्धिजीवियों ने उनके पैतृक स्थान रोजापर गांव में उनकी हौसला बुलंद करने के लिए पुष्पहार के साथ स्वागत किया .
खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राम किशोर वर्मा ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर जिले का नाम रौशन करने वाले आलोक कुमार को बधाई दी. प्रेसवार्ता के दौरान आलोक ने बताया कि कर्नाटक के केसीपी सिद्धार्थ रेसिडेंसियल स्कूल का छात्र हूं. तीन राज्यों के साथ सीबीएससी कलस्टर एथेलेटिक्स के आयोजन में चार सौ मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. साथ ही प्रमाण पत्र भी दिये गये हैं . इसके अलावा एक कांस्य पदक भी जीतने का मौका मिला . इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह यादव, जदयू करपी प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार, अनिल कुमार वर्मा, विद्या किशोर, वेद प्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे.