अरवल(ग्रामीण) : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष कीअध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें जिले क्षेत्र के भिन्न-भिन्न प्रखंड क्षेत्र से आये एक दर्जन लोगों ने अपनी फरियाद सुनायी. इस दौरान बिजली ,इंदिरा आवास, भूमि विवाद से संबंधित मामले छाये रहे.
आयोजित दरबार में चैनपुर निवासी पंकज कुमार के अलावा अन्य ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया कि कुछ लोगों द्वारा सामुदयिक भवन कब्जा कर निजी मकान बनाना चाहते हैं. जिस पर डीएम ने करपी सीओ को निर्देश दिया कि अति शीघ्र अमीन से मापी करा कर उक्त सामुदायिक भवन को कब्जा मुक्त करायें .कागजी मोहल्ला निवासी प्रमोद कुमार के अलावा अन्य ग्रामीणों ने लक्ष्मी पूजा स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए गुहार लगायी.
जिसे जिला पदाधिकारी ने निष्पादन के लिए अरवल सीओ को निर्देश दिया. रेखा कुंवर ने इंदिरा आवास के तहत मकान बनाने ,किशोर सिन्हा ने भूमि विवाद शीघ्र निष्पादित करने, वसूबा सिंह ने बिजली बिल में सुधार करने के लिए गुहार लगायी. आयोजित दरबार में अनुपस्थित रहने वाले जिला पशुपालन पदाधिकारी ,कार्यपालक अभियंता जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई एवं भवन निर्माण को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. इस अवसर पर एडीएम,डीडीसी ,डीसीएल, एलडीसी,डीपीआरओ जिला पंचायती राज पदाधिकारी के अलावा महिला हेल्प लाइन की सिम्पु कुमारी उपस्थित थे.