अरवल : पंचायत के गोवर्धन पूजा समिति, दरियापुर के सौजन्य से दरियापुर खेल मैदान पर फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच में पटना पुलिस की टीम ने दो गोलों से जीत हासिल किया.
फुटबॉल मैच नेहरू युवा केंद्र और पुलिस टीम, पटना के बीच हुआ. मैच का उद्घाटन डीडीसी विंदेश्वरी प्रसाद एवं अइयारा पंचायत मुखिया किरण देवी ने संयुक्त रूप से किया. मैच के दौरान हाफ टाइम के पूर्व नेहरू युवा टीम ने पुलिस टीम की ओर से एक गोल किया. हॉफ टाइम के बाद पुलिस टीम ने नेहरू युवा टीम की ओर लगातार तीन गोल की. निर्धारित अवधि 45 मिनट पर खेल समाप्त होते ही पुलिस टीम को दो गोलों से विजयी घोषित किया गया.
इस मौके पर पुलिस टीम पटना को कप तथा नेहरू युवा केंद्र की टीम को उपविजेता कप देकर सम्मानित किया गया. कप वितरण सभा के संबोधन में डीडीसी ने कहा कि किसी भी खेल को प्रतिष्ठा से जोड़ कर नहीं खेलना चाहिए. खेल को खेल समझ कर खेलने से खेल को जीतने में मदद मिलती है. खेल आपसी सौहार्द को और मजबूत बनाता है.
मुखिया ने कहा कि किसी प्रतियोगिता को जीतने के लिए खिलाड़ी को हमेशा अभ्यास करते रहना चाहिए. अभ्यास ही खिलाड़ी का आपसी ताकत होती है. खेल में हार के बाद खिलाड़ी को हतोत्साहित नही होना चाहिए बल्कि उत्साह के साथ प्रतियोगिता जीतने के लिए प्रयास करना चाहिए. हार से खिलाड़ियों को अपने खेल की कमी का एहसास होता है.जिसे दूर करने का मौका मिलता है.
इस मौके पर करपी प्रखंड के उपप्रमुख राज कुमार सिंह, थानाप्रभारी प्रेमचंद्र, पूजा कमेटी के राज कुमार, बबलु कुमार, विकास कुमार व संजीव कुमार उपस्थित थे.