जहानाबाद : दीपावली के बाद शहर में कूड़े का अंबार लग गया है़ गलियों में भी कचरा बिखरा हुआ है़ गंदगी की वजह से लोगों का सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. बाजरा की स्थिति दयनीय हो गयी है़ लक्ष्मी पूजा के बाद सड़क पर फल का छिलका व गंदगी फेंका हआ़ सफाई नहीं होने से स्थिति खराब हो गयी है़
एक ओर प्रशासन द्वारा छठ को लेकर घाट पर सफाई करायी जा रह है़ बाजार में छठ को लेकर लोग सामान खरीदने के लिए बाजार आने लगे हैं, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है़ शहर के शिवाजी पथ, सट्टी मोड़, अस्पताल मोड़, अरवल मोड़, मलहचक मोड़, फिदाहुसैन पथ, नीचली रोड, राजाबाजार, काको मोड़, थाना रोड के साथ-साथ पटना-गया मुख्य पथ भी कूड़ा भरा हुआ है़ इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि छठ पर्व के पहले युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया जायेगा़