20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

कलेर (अरवल) : वलीदाद स्थित मानस ग्लोबल पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें विद्यालय के छात्राओं के अलावा शिक्षकों ने भी योगदान दिया. इसी दिन भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद का भी जन्मदिन मनाया गया. मौके पर विद्यालय के चेयरमैन डाॅ नवल किशोर ने कहा कि भारत के […]

कलेर (अरवल) : वलीदाद स्थित मानस ग्लोबल पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें विद्यालय के छात्राओं के अलावा शिक्षकों ने भी योगदान दिया.

इसी दिन भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद का भी जन्मदिन मनाया गया. मौके पर विद्यालय के चेयरमैन डाॅ नवल किशोर ने कहा कि भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता.

शिक्षा के क्षेत्र में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है. उन्होंने यह भी कहा कि हम तमाम शिक्षकों को मौनाला अब्दुल कलाम आजाद से प्रेरणा लेनी चाहिये एवं शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने का कार्य करते रहना चाहिये. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए रामाकांत मिश्रा ने कहा कि डाॅ अब्दुल कलाम आजाद का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के अलावा विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. हम सबों को डाॅ अब्दुल कलाम आजाद से प्रेरणा लेनी चाहिए.

मौके पर शिक्षक राजकिशोर शर्मा, अर्जुन कुमार, सरोज कुमार, मधेश्वर सिंह, शंभु शर्मा, रणविजय शर्मा सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. वहीं, रंगोली प्रतियोगिता में विद्यालय शिक्षिका संजू शर्मा, छात्रा सोनम कुमार, अंंकीता कुमारी, स्नेहा कुमारी, सोनी शर्मा, कौशल्या देवी, निशु कुमार, पुनी शर्मा आदि लोगों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें