अरवल(ग्रामीण) : स्थानीय विधायक रविंद्र सिंह ने मुख्यालय स्थित शहीद भगत सिंह चौक आदर्श फूटबॉल क्लब अरवल द्वारा छठ पर्व के मौके पर सूर्यपूजाउत्सव का उद्घाटन किया. विधायक ने कहा कि कोई भी जन-प्रतिनिधि जनता से बड़ा नहीं होता है. क्षेत्र के सर्वांगिन विकास के लिए जनता का सहयोग व सुझाव का सम्मान करूंगा.
सिंचाई, बिजली, शांति ,सदभाव एवं शिक्षा का विकास मेरे पहली प्राथमिकता है. सोन नदी व सोन नहर की बीच की जमीन आज सिंचाई प्रबंधन के अभाव में बंजर होती जा रही है. सैदपुर व अमरा रज्जवाहा के किसानों को सिंचाई के लिए सुदृढी़करण का कार्य शीघ्र पूरा किया जायेगा. इस मौके पर एके प्रसाद रामेश्वर चौधरी, राम किशोर वर्मा, अर्जून सिंह, पूजा समिति के सदस्य मुकेश, राजेश, अंकुश, सोनू कुमार, मनोज के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे.