कुर्था (अरवल) : परमात्मा एक है वह निराकार औरअनादी है.वह विश्व की सर्वशक्तिमान सत्ता है और ज्ञान का अकूत भंडार. उक्त बातें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कुर्था इंचार्ज बेबी ब्रह्म कुमारी ने छठ पर्व के दौरान सूर्यमंदिर परिसर में लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि शांति के दाता परमपिता शिव कहते हैं आत्मा की शक्ति को पहचानो, आत्मा शांत स्वरूप है. तुम्हारा सर्वधर्म शांति है तुम्हारे कर्म भी शांतिपूर्ण हैं.
तुम अपने निजी वास्तविक स्वरूप को पहचानो तो एक ही क्षण में अपने भीतर शांति की अनुभूति करोगे. परम पिता शिव परमात्मा अति प्रिय ज्योति स्वरूप हैं उनका कोई स्थूल आकार नहीं हैं. वे हमारे अाध्यात्मीक मार्गदर्शक व शिक्षक भी हैं. मनुष्यों को स्वयं में नम्रता, सहनशीलता, धैर्य , मधुरता आदि दिव्य गुणों को धारण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उक्त संस्था विश्व में अाध्यात्मिक एवं नैतिक मूल्यों की पूर्नस्थापना द्वारा सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए समाज के विभिन्न स्तरों पर प्रयासरत है.