अरवल (ग्रामीण) : नेहरू युवा केंद्र अरवल के तत्वावधान में कौमी एकता सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने दीप जला कर किया. उद्घाटन के बाद राष्ट्रीय युवा कोर एवं युवा मंडलों को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव के तहत भिक्षाटन के लिए रवाना किया गया.
इस अवसर पर अपने संबोधन में सांख्यिकी पदाधिकारियों ने कहा की भिक्षाटन से एकत्र की गयी राशि नि:शक्त एवं परिवार से बिछड़े लोगों के कल्याण के लिए लगाया जायेगा. कार्यक्रम के प्रथम दिन मुख्यालय शहर से 3 हजार रुपए नकद इकट्ठा किया गया जो राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव के तहत प्रतिष्ठान को भेजा जायेगा.
कौमी एकता सप्ताह के तहत 19 नवंबर से 25 नवंबर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें संगोष्ठी सांस्कृतिक, निबंध प्रतियोगिता ,खेलकूद ,वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसका नेतृत्व लेखापाल राजेश कुमार सिन्हा करेंगे. इस अवसर पर ज्योति भारती, नाजीन हुसैन, इरफान आलम ,संजय सिंह, रामाधार सिंह,सुनील कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.