गायत्री मंत्र की साधना से होता है सद्बुद्धि का विकास
कुर्था (अरवल) : विश्व शांति एवं सभी में सद्धबुद्धी के विकास के लिए शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अरवल जिले के प्रत्येक प्रखंड में दो -दो गायत्री महायज्ञ संपन्न हो रहा है. उक्त आशय की जानकारी अरवल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि चितरंजन शर्मा ने दी . उन्होंने बताया कि कुर्था प्रखंड के निरंजन बिगहा […]
कुर्था (अरवल) : विश्व शांति एवं सभी में सद्धबुद्धी के विकास के लिए शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अरवल जिले के प्रत्येक प्रखंड में दो -दो गायत्री महायज्ञ संपन्न हो रहा है. उक्त आशय की जानकारी अरवल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि चितरंजन शर्मा ने दी .
उन्होंने बताया कि कुर्था प्रखंड के निरंजन बिगहा में 19 नवंबर से प्रारंभ मोतेपुर धमौल सूर्यमंदिर परिसर में 19 दिसंबर से प्रारंभ वंशी प्रखंड के मझियावां में 11 दिसंबर से प्रारंभ , करपी प्रखंड के शहरतेला में 26 दिसंबर से प्रारंभ ,ग्राम करपी में 7 जनवरी 2016 से प्रारंभ वहीं कलेर व अरवल प्रखंड में भी गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा.
वहीं जिला प्रतिनिधि श्री शर्मा ने बताया कि यज्ञ से जीवन में सतकर्म करने की प्रेरणा मिलती है.वहीं गायत्री मंत्र की साधना से सदबुद्धि में वृद्धि होती है. इसी भाव को लेकर अरवल जिले के प्रत्येक प्रखंडों में गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.कुर्था में आज जलभरी यात्रा निकाली जायेगी.