परवरिश योजना से मिलती है सहायता
अरवल (ग्रामीण) : जिला बाल कल्याण समिति अरवल के तत्वावधान में जिला बाल संरक्षण इकाई सह जिला बाल कल्याण समिति के द्वारा बाल संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन कार्यालय कक्ष में किया गया.जिसमें बाल संरक्षण इकाई के सहायक निर्देशक विनोद कुमार ठाकुर ने भाग लिया. इसके अलावा काफी संख्या में परवरिश योजना […]
अरवल (ग्रामीण) : जिला बाल कल्याण समिति अरवल के तत्वावधान में जिला बाल संरक्षण इकाई सह जिला बाल कल्याण समिति के द्वारा बाल संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन कार्यालय कक्ष में किया गया.जिसमें बाल संरक्षण इकाई के सहायक निर्देशक विनोद कुमार ठाकुर ने भाग लिया.
इसके अलावा काफी संख्या में परवरिश योजना के लाभान्वित बच्चे एवं उसके अभिभावक भी मौजूद थे.इसअवसर पर सहायक निर्देशक एवं जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कुमारी गीता मंडल ने कहा कि इस योजना के माध्यम से वैसे बच्चे जिनकी मां व पिता की मृत्यु हो चुकी है या फिर जिनके माता-पिता या स्वयं बच्चा एचआइवी एवं कुष्ठ रोग से ग्रस्त है उन्हें आर्थिक मदद के साथ शिक्षा दिलाने में भी मदद किया जाता है.
इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा शून्य से छह वर्ष के बच्चे को 900 रुपए एवं 6 से 16 वर्ष के बच्चों को 1000 रुपए की राशि प्रतिमाह के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र सीडीपीओ कार्यालय से नि:शुल्क आवेदन प्राप्त किया जा सकता है. इस अवसर पर माला सिन्हा,संजीव कुमार पाठक, अमरेश कुमार तिवारी ,वीर अभिमन्यु आदि मौजूद थे.