अरवल : अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक सेवा संगठन जिला इकाई की बैठक आवासीय आदर्श सरस्वती केंद्र के प्रांगण में आशोक कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रदेश महासचिव मो जमालुद्दीन अंसारी ने भी भाग लिया.
बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अनुदेशकों के समायोजन का निर्णय पटना हाईकोर्ट की एकलपीठ तथा डबल बेंच के आ जाने के बावजूद सरकार इसमें जान बुझ कर देर कर रही है. बैठक को अवधेश शर्मा,प्रेम चंद पासवान, रामदीप राम,उर्मिला देवी, मिन्ता देवी, चंद्रमा प्रसाद,विरेंद्र प्रसाद भारती ने भी संबोधित किया. जबकि बैठक में दर्जनों अनुदेशकों ने भाग लिया.