सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं किसान : भास्कर
अरवल (ग्रामीण) : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा द्वारा श्री विधि महाअभियान का प्रखंडस्तरीय खरीफ महोत्सव उत्पादन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड उपप्रमुख भास्कर कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. किसान से चलायी जा […]
अरवल (ग्रामीण) : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा द्वारा श्री विधि महाअभियान का प्रखंडस्तरीय खरीफ महोत्सव उत्पादन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड उपप्रमुख भास्कर कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं.
किसान से चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया. जिला कृषि पदाधिकारी सुनिल कुमार ने कहा कि अधिक रासायनिक खाद के उपयोग से खेतों की मिट्टी की उर्वरा शक्ति एवं जल धारण की क्षमता में कमी आती है. उन्होंने कहा कि खेतों में हमेशा संतुलित खाद का उपयोग किसान करें. हरी खाद जैविक खाद के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण अवयव है.
उन्होंने कहा कि हरी खाद के उपयोग का मुख्य उद्देश्य वायुमंडलीय नाइट्रोजन को मिट्टी में स्थिर करना एवं मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ की मात्र बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि श्री विधि महाअभियान के तहत अरवल में 1323 एकड़, कलेर में 1323 एकड़ करपी में 1676 एकड़, कुर्था में 970 एकड़ तथा वंशी प्रखंड में 708 एकड़ में प्रत्यक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को साग-सब्जी की खेती, फल उत्पादन व जूस उत्पादन करने की सलाह दी. कम जमीन में तथा कम लागत में अधिक आमदनी के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का संचालन आत्मा निदेशक लाल बहादुर ने किया. मौके पर बीएओ अरुण कुमार, किसान भूषण रामजन्म सिंह, एसएमएस अनिल कुमार, संत कुमार, ग्यासुद्दीन सहित कृषि वैज्ञानिक डॉ केपी सिंह, डॉ झब्बु राय, डॉ सीएन चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.