सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, सड़क जाम
* अस्पताल में हंगामा , जिला पदाधिकारी की पहल पर सड़क जाम हटाअरवल (सदर) : अरवल टाउन थाना क्षेत्र प्रसादी इंगलिश बाजार में एनएच 98 मार्ग पर ट्रैक्टर से कुचल कर 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर जम कर हंगामा किया तथा एनएच 98 मार्ग को […]
* अस्पताल में हंगामा , जिला पदाधिकारी की पहल पर सड़क जाम हटा
अरवल (सदर) : अरवल टाउन थाना क्षेत्र प्रसादी इंगलिश बाजार में एनएच 98 मार्ग पर ट्रैक्टर से कुचल कर 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर जम कर हंगामा किया तथा एनएच 98 मार्ग को घंटों जाम कर दिया.
जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह की पहल पर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रसादी इंगलिश निवासी रामप्रवेश पंडित के पुत्र जितेंद्र कुमार पंडित (25 वर्ष) साइकिल से अपने इलेक्ट्रॉनिक दुकान आ रहे थे. इसी क्रम में एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया.
ग्रामीणों ने इलाज हेतु सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने इलाज में लापरवाही की तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और जम कर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामे के बाद एनएच 98 को भी जाम कर दिया.
घटना की सूचना पाकर जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, डीएसपी ममता कल्याणी, एसडीओ सत्येंद्र कुमार, थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने घटना की जानकारी ली. जिला पदाधिकारी ने आक्रोशित लोगों को सरकारी नियमानुसार मुआवजा देने की घोषणा कर सड़क जाम को समाप्त कराया. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रैक्टर दुना छपरा गांव का है. ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया है. मृतक के परिवार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जायेगी.