नयी तकनीक से खेती करें किसान

अरवल : प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त कृषि भवन में प्रखंड प्रमुख कुंती देवी ने दीप जला कर किया. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि किसानों की बेहतरी के लिए अनेक प्रकार की सरकारी योजनाएं चल रही है, जिसका लाभ उठायें किसान . इसके लिए कृषि विभाग द्वारा समय -समय पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 3:35 AM

अरवल : प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त कृषि भवन में प्रखंड प्रमुख कुंती देवी ने दीप जला कर किया. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि किसानों की बेहतरी के लिए अनेक प्रकार की सरकारी योजनाएं चल रही है, जिसका लाभ उठायें किसान .

इसके लिए कृषि विभाग द्वारा समय -समय पर प्रशिक्षण व कार्यशाला क आयोजन किया जाता है. किसान यदि प्रशिक्षण के दौरान बताये गये गुर के अनुसार खेती करेंगे तो उनकी हालत सुधारेगी. कृषि वैज्ञानिक सी एन चौधरी ने रबी फसल लगाने के समय बरती जाने वाली सावधानी व उर्वरक, कीटनाशक दवाओं के उपयोग के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि नयी तकनीक अपना कर किसान कम लागत में अधिक से अधिक उत्पादन हासिल कर सकते हैं. बोआई के समय जैविक खाद व कम्पोस्ट खाद की प्रयोग पर जोर देते हुए कहा कि इसके प्रयोग से फसल को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा.वहीं रसायनिक खाद के कम उपयोग करने की सलाह दी .

प्रशिक्षण की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार ने किया. प्रशिक्षण में कृषि समन्वयक किसान सलाहकार के अलावा किसान भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version