लक्ष्य पूरा करने के लिए बैंक तत्परता से कार्य करें
अरवल : जिला स्तरीय बैंकर समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में हुई, जिसमें वर्ष 2015 -16 सितंबर की समीक्षा की गयी. इस दौरान जिन बैंको का प्रगति असंतोष जनक रहा उनके प्रति संबंधित बैंकों के उच्च अधिकारी एवं एसएलबीसी को लिख कर सूचित करने का निर्देश दिया. […]
अरवल : जिला स्तरीय बैंकर समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में हुई, जिसमें वर्ष 2015 -16 सितंबर की समीक्षा की गयी. इस दौरान जिन बैंको का प्रगति असंतोष जनक रहा उनके प्रति संबंधित बैंकों के उच्च अधिकारी एवं एसएलबीसी को लिख कर सूचित करने का निर्देश दिया.
समीक्षा बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी बैंकों को अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए तत्परता से कार्य करना चाहिये ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. वर्ष 2015-16 के वित्तीय वर्ष में कृषि क्षेत्र की उपलब्धि 41.82 प्रतिशत बताया गया . कुल ऋण वितरण 226.93 करोड़ किया गया तो लक्ष्य का 27.3 प्रतिशत है. वहीं जेएलसी के लक्ष्य के विरुद्ध 33.33 प्रतिशत की उपलब्धि रही,
शिक्षा ऋण के लक्ष्य के विरुद्ध 30.85 प्रतिशत की उपलब्धि रही.वर्ष 2015-16 में 4347 किसानों को कृषि कार्य योजना से जोड़ा गया जो वार्षिक लक्ष्य के 37.90 प्रतिशत है.जबकि इस वित्तीय वर्ष में 553.06 करोड़ लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं बताया गया कि जिले का सीडी रेसियो बढ़ कर 37.86 प्रतिशत बताया गया है.
वहीं वित्तीय वर्ष 2015-16 में वित्तीय साक्षरता के द्वारा 6645 लोगों को साक्षर बनाने का दावा किया गया.बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंंडिया के प्रतिनिधि भीम चौधरी ,पंजाब नेशनल बैंक के नोडल मंडल कार्यालय प्रतिनिधि आनंद कुमार मिश्रा , मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मो एजाज असगर ,
ग्रामीण बैंक प्रबंधक बी पी गुप्ता,एफएल सीसी के ओम प्रकाश केसरी ,शाखा प्रबंधक संजय गुप्ता , आरसेटी के निदेशक सुदेशन प्रसाद बैंकों के समन्वयक एवं जिला स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया.