राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का निबटारा कर लाभ उठाएं

अरवल : राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में जिला एवं सत्र न्यायाधीश जहानाबाद व अरवल चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आलोक में बारह दिसंबर को अरवल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 5:51 AM

अरवल : राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में जिला एवं सत्र न्यायाधीश जहानाबाद व अरवल चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आलोक में बारह दिसंबर को अरवल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया

जायेगा, जिसमें मनरेगा,विद्युत, सर्टीफिकेट केश ,बैंक वाद , टेलीफोन उत्पाद आदि से संबंधित वादों का निबटारा किया जायेगा. इसके लिए कहा गया ताकि अधिक से अधिक लोग अपने वादों का निबटारा करा कर लाभ ले सकें . राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर वादों का निष्पादन किया जायेगा.

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा कि बारह दिसंबर को बड़े पैमाने पर कैंप लगा कर वादों का निष्पादन किया जायेगा. इसके लिए सभी पदाधिकारियों को सार्थक प्रायास कर अधिक से अधिक मामलों का निबटारा करवाने के लिए सार्थक प्रयास करने का आह्वान किया .

इसके लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार -प्रसार करने के लिए निर्देश दिया गया. प्रबंधक बीपी गुप्ता ने बताया कि ऋण लेने वाले व्यक्तियों को ब्याज भी माफ किया जा सकता है. बशर्ते कि बारह दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में स्वयं उपस्थित होकर अपने वादों का निष्पादन कराने में पहल करेंगे.

बैठक में एडीएम नरेंद्र कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त विंदेश्वरी प्रसाद सिंह, एनडीसी अशोक कुमार ,डीएसओ अशोक कुमार त्रिपाठी के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version