राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की
अरवल : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का समीक्षा बैठक की गयी. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत जिले के बीपीएल परिवारों को तीस रुपये में इलाज के लिए स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाया गया है. इस […]
अरवल : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का समीक्षा बैठक की गयी. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत जिले के बीपीएल परिवारों को तीस रुपये में इलाज के लिए स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाया गया है.
इस कार्ड केे माध्यम से परिवार के सदस्य को तीस हजार रुपये तक नि:शुल्क इलाज किया जायेगा. इस योजना के तहत जिला क्षेत्र के साठ हजार तीन सौ पचहतर परिवारों को बनाया गया है .जो 68 प्रतिशत परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. जिला पदाधिकारी ने एडीएम एवं सिविल सर्जन को स्वास्थ्य कार्ड जांच करने का आदेश दिया है.
ताकि यह पता लगाया जा सके कि लाभुकों को अब तक क्या-क्या लाभ दिया गया है. गलत लाभ लेने वाले चिकित्सक का लाइसेंस रद्द कर विधि सम्मत कार्रवाई करने को कहा गया है. इस योजना के तहत जिले में सरकारी एवं गैर-सरकारी पैनल बनाने का निर्णय लिया गया है. पैनल के तहत सरकारी स्तर पर सदर में एक के साथ ,कुर्था,करपी तथा कलेर में एक सेंटर खोला जा रहा है.