30 नवंबर तक चलेगा विशेष स्वच्छता कार्यक्रम
अरवल : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. जिसमें तीस नवंबर तक विशेष स्वच्छता कार्यक्रम जिला क्षेत्र में चलाये जाने का निर्णय लिया . इसके लिए प्रथम चरण में करपी प्रखंड के खजुरी , दोर्रा, शहर तेलपा, रोहाई ,कुर्था प्रखंड के रामपुर चाय , […]
अरवल : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. जिसमें तीस नवंबर तक विशेष स्वच्छता कार्यक्रम जिला क्षेत्र में चलाये जाने का निर्णय लिया . इसके लिए प्रथम चरण में करपी प्रखंड के खजुरी , दोर्रा, शहर तेलपा, रोहाई ,कुर्था प्रखंड के रामपुर चाय , घमौल ,हरणा, वंशी प्रखंड के अनुसार बलोरा कलेर प्रखंड के उतरी , दक्षिण कलेर ,टेरी एवं अरवल प्रखंड के सोनवर्षा,सरौती ,सकरी में स्वच्छता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया.
इसके तहत बीपीएल के 12066 एवं एपीएल के 10554 व्यक्तियों को शौचालय निर्माण का लाभ दिया जायेगा. शौचालय निर्माण के लिए एपीएल एवं बीपीएल के सभी लाभार्थियों को दस -दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी . इसके अलावा लोहिया स्वच्छता योजना के तहत चार हजार छह सौ रुपये दिये जायेंगे. बैठक में डीडीसी , डीपीआरओ, डीडब्लुओ , एनडीसी ,पीएचइडी , कार्यपालक अभियंता व विकास मित्र शामिल थे.