20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

652 को दिये गये ऋण, ग्राहकों से पारदर्शिता के साथ काम करे बैंक

अरवल : जिला मुख्यालय में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा मेगा शिविर का आयोजन किया गया. मेगा शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने की. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा बैंको को ग्राहकों के साथ पारदर्शिता के साथ कार्य करना चाहिए. ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. […]

अरवल : जिला मुख्यालय में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा मेगा शिविर का आयोजन किया गया. मेगा शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने की. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा बैंको को ग्राहकों के साथ पारदर्शिता के साथ कार्य करना चाहिए.

ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. वहीं ग्राहकों को कहा कि जिस प्रकार से ऋण लेने के लिए तत्पर हैं उसी प्रकार से ऋण वापसी के लिए भी तत्पर रहेंगे तो आपके लिए बैंक का दरवाजा सदैव खुला रहेगा. बैंकों से ऋण लेने के बाद सभी ऋण धारियों को अपना व्यवसाय तत्परता से करने के लिए कहा गया.

कागज सही प्रस्तुत करने वाले ग्राहकों को अति शीघ्र ऋण का निपटारा करने का आह्वान बैंक पदाधिकारियों से की ताकि लोग बेवजह परेशान न हों. इस प्रकार का आयोजन करने के लिए मध्य बिहार ग्रामीण बैंक को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी बैंक इसी प्रकार का आयोजन कर ऋण उपलब्ध करवाता है.

इस अवसर पर चौबीस शाखाओं द्वारा 652 लाभुकों के बीच दो करोड़ बाइस लाख पैंतीस हजार रुपये का ऋण वितरित किया गया. जो अब तक के मेगा शिविर से सर्वश्रेष्ठ रहा. इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक मो एजाज असगर,मध्य बिहार ग्रामीण बैंक अध्यक्ष ए के भाटिया ,उप विकास आयुक्त विन्देश्वरी प्रसाद ,एलडीएम ,बी पी गुप्ता, वरीय प्रबंधक सत्य देव वशिष्ठ के अलावा अन्य बैंक पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.धन्यवाद ज्ञापन शाखा प्रबंधक देव कुमार दास ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें