समय पर अपना लक्ष्य पूरा करें
अरवल : जिला टास्क फोर्स की बैठक उप विकास आयुक्त विन्देश्वरी प्रसाद की अध्यक्षता में सिविल सर्जन सभागार में की गयी . बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त ने कहा कि 30 दिसंबर तक बंध्याकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.जिसमें सभी पीएसी को अपने लक्ष्य के अनुसार बंध्याकरण का कार्य पूरा करने के लिए जिम्मेवारी […]
अरवल : जिला टास्क फोर्स की बैठक उप विकास आयुक्त विन्देश्वरी प्रसाद की अध्यक्षता में सिविल सर्जन सभागार में की गयी . बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त ने कहा कि 30 दिसंबर तक बंध्याकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.जिसमें सभी पीएसी को अपने लक्ष्य के अनुसार बंध्याकरण का कार्य पूरा करने के लिए जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले क्षेत्र के सभी पीएसी में कैंप लगा कर बंध्याकरण करने के साथ-साथ इसके लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार- प्रसार करने का निर्देश दिया गया ताकि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सकें. शिविर को सफल बनाने के लिए सेविका एएनएम आशा,आंगनबाड़ी सेविका को अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार के साथ लक्ष्य पूरा करने के लिए जिम्मेवारी सौंपी गयी.
बंध्याकरण कराने वाले लाभुकों को चौदह सौ रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे. वहीं इसके लिए प्रोत्साहन देने वालों को दस सौ रुपये दिये जायेंगे . डीपीएस मुक्ता भारती ने बताया कि लक्ष्य पूरा नहीं करने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.बैठक में अनुपस्थित रहने वाले नोडल पदाधिकारी डाॅ सुनील कुमार राय से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सीएस डाॅ विन्देश्वर प्रसाद डीपीओ शोभा केसरी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.