30 नवंबर तक हर हाल में कूपन वितरित करें
अरवल : सदर प्रखंड कार्यालय में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में कूपन वितरण की समीक्षा की गयी, जिसमें सभी पंचायत सचिवों ने भाग लिया.समीक्षा बैठक के दौरान सभी पंचायत सचिवों से कूपन वितरण की जानकारी ली गयी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बचे कूपन को 30 नवंबर तक हर हाल में लाभुकों […]
अरवल : सदर प्रखंड कार्यालय में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में कूपन वितरण की समीक्षा की गयी, जिसमें सभी पंचायत सचिवों ने भाग लिया.समीक्षा बैठक के दौरान सभी पंचायत सचिवों से कूपन वितरण की जानकारी ली गयी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बचे कूपन को 30 नवंबर तक हर हाल में लाभुकों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया .इन्होंने बताया कि 01 दिसंबर को पुन: कूपन वितरण के लिए समीक्षा किया जायेगा.
कूपन वितरण कार्य में आना कानी करने वाले कर्मियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.समीक्षा बैठक के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जिला क्षेत्र के सभी पंचायतों में कूपन का वितरण किया जा चुका है.शेष पांच प्रतिशत कूपन शीघ्र वितरित करने का निर्देश दिया गया है. पंचायत सचिवों को एक लाभुक को एक ही कूपन देने का निर्देश दिया है. सोनवर्षा एवं परासी पंचायत में कूपन वितरण कार्य धीमी गति से होने पर दोनों पंचायत सचिवों को फटकार लगाई. बैठक में अनुमंंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार , बीडीओ अरविंद कुमार सिंह,प्रखंड प्रसार पदाधिकारी विनोद प्रसाद के अलावा सभी पंचायत सचिव आदि शामिल थे.