जोर पकड़ने लगी कुर्था को अनुमंडल की मांग

कुर्था (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के सूर्यमंदिर प्रांगण में कुर्था को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर मो चांद मल्लिक के अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि कुर्था को काफी समय से अनुमंडल बनाने की मांग की जा रही है जो अब तक अधूरा है .वक्ताओं ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 2:47 AM

कुर्था (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के सूर्यमंदिर प्रांगण में कुर्था को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर मो चांद मल्लिक के अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि कुर्था को काफी समय से अनुमंडल बनाने की मांग की जा रही है जो अब तक अधूरा है .वक्ताओं ने कहा कि कुर्था को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग समय की मांग बन गयी है.

वहीं बैठक के दौरान कुर्था अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के कमेटी का भी गठन किया गया .जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष जयराम यादव ,उपाध्यक्ष चांद मल्लिक , रिक्की यादव सचिव अवधेश यादव , उप सचिव नरेंद्र कुशवाहा, महासचिव फैयाज अहमद गौहर ,प्रधान महासचिव डाॅ जितेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष सुजीत चंद्रवंशी व्यवस्थापक दीपु कुशवाहा, सचिन पटेल, सूचना मंत्री निरज अग्रवाल को चुना गया. वहीं उन्होंने बताया कि आगामी 2 दिसंबर बुधवार को कुर्था सूर्यमंदिर प्रांगण में आम सभा की भी बात कही गयी. उक्त आशय की जानकारी मो.चांद मल्लिक ने प्रेस बयान जारी कर दी.

Next Article

Exit mobile version