सुंदर अरवल बनाने में करें सहयोग
अरवल : नव निर्वाचित स्थानीय विद्यालय रविंद्र सिंह को जिला मुख्यालय के +2 कन्या उच्च विद्यालय व नगर परिषद वार्ड संख्या 7 में लोगों ने नागरिक अभिनंदन किया . इस अवसर पर वार्ड नंबर 7 में आविद हुसैन के नेतृत्व में स्थानीय विधायक को पगड़ी व तलवार देकर सम्मानित किया गया. वहीं +2 कन्या उच्च […]
अरवल : नव निर्वाचित स्थानीय विद्यालय रविंद्र सिंह को जिला मुख्यालय के +2 कन्या उच्च विद्यालय व नगर परिषद वार्ड संख्या 7 में लोगों ने नागरिक अभिनंदन किया . इस अवसर पर वार्ड नंबर 7 में आविद हुसैन के नेतृत्व में स्थानीय विधायक को पगड़ी व तलवार देकर सम्मानित किया गया.
वहीं +2 कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में मुख्यालय के ग्रामीणों ने पगड़ी व पुष्पहार देकर सम्मानित किया ,जिसकी अध्यक्षता सेवा निवृत शिक्षक कृष्णा राम ने की. अभिनंदन समारोह में विधायक ने कहा कि जिस प्रकार से अरवल के लोगों ने मुझे स्नेह व प्यार दिया है उनके स्नेह व प्यार का मैं सम्मान करता हुं.
क्षेत्र के विकास के लिए मैं सदैव तत्परता से कार्य करता रहूंगा बशर्ते कि आप लोगों का भी विकास कार्यों सहयोग मिलना चाहिए .समाज के प्रबुद्ध नागरिक एवं विकास की सोच रखने वाले लोगों से मेरी अपील है कि सभी लोग मिल जुलकर अरवल को सुंदर अरवल बनाने में भरपुर सहयोग करें.
इस अवसर पर जय प्रकाश कुमार द्वारा अभिनंदन पत्र विधायक को सौंपा गया. मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह यादव,शशि कुमार,गोपाल प्रसाद, अरविंद कुमार,नागेंद्र वर्मा पूर्व मुखिया संजय रजक के अलावा विधायक प्रतिनिधि ए के प्रभाकर अर्जून यादव के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.