दो गोला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
करपी (अरवल) : जरासंघ जयंती के अवसर पर वंशी प्रखंड के खड़ासीन टोला देवी विगहा में दोगोला प्रतियोेगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन राजद नेता प्रो रामबली सिंह एवं भाजपा नेता आनंद चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि चंद्रवंशी परिवार की आबादी बिहार के […]
करपी (अरवल) : जरासंघ जयंती के अवसर पर वंशी प्रखंड के खड़ासीन टोला देवी विगहा में दोगोला प्रतियोेगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन राजद नेता प्रो रामबली सिंह एवं भाजपा नेता आनंद चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि चंद्रवंशी परिवार की आबादी बिहार के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों झारखंड , दिल्ली,उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में पर्याप्त है.
राजनीतिक रूप से गोलबंद होने का आह्वान करते हुए नेताओं ने कहा कि राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए समाज के युवाओं को आग आना होगा.सभी लोग अपने नाम में चद्रवंशी शब्द जोकर इससे सामाजिक और राजनीतिक रूप से फायदा होगा. नेताओं ने जरासंघ की जयंती के अवसर पर सरकारी अवकाश की घोषणा करने की मांग की है.
इस मौके पर कवेंद्र चंद्रवंशी , नंदकिशोर चंद्रवंशी,ललन चंद्रवंशी समेत अन्य लोगों ने अपने विचार रखें. अध्यक्षता गणेश चंद्रवंशी ने किया. उद्घाटन समारोह के उपरांत मुस्कान यादव एवं इम्तीहान भारती के बीच जमकर दोगोला प्रतियोगिता हुए.