नहीं खुला बीज वितरण केंद्र

करपी(अरवल) : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के बीज वितरण संस्थान मेगा बीज भंडार के नहीं खुलने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है. भाजपा जल प्रबंधन के जिलाध्यक्ष नारायण शर्मा, विमल शर्मा, श्रीराम शर्मा, महाराणा सिंह, राम लखन सिंह समेत कई लोगों ने बताया कि किसान 10 बजे से तीन बजे तक बीज भंडार केंद्र पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 2:49 AM

करपी(अरवल) : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के बीज वितरण संस्थान मेगा बीज भंडार के नहीं खुलने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है. भाजपा जल प्रबंधन के जिलाध्यक्ष नारायण शर्मा, विमल शर्मा, श्रीराम शर्मा, महाराणा सिंह, राम लखन सिंह समेत कई लोगों ने बताया कि किसान 10 बजे से तीन बजे तक बीज भंडार केंद्र पर बीज के लिए बैठे रहे लेकिन केंद्र नहीं खुला.

उन लोगों ने बताया कि वंशी में आयोजित रबी महोत्सव में जिला कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी के समक्ष इन विसंगतियों को रखा गया था. इसके बावजूद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. इन विसंगतियों को दूर करवाने की मांग जिला पदाधिकारी से किसानों ने की.

करेंट से पांच लोग जख्मी
अरवल. बबन विगहा गांव में करेंट लगने से पांच लोग जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.सभी घायल व्यक्ति खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.मिली जानकारी के अनुसार बबन बिगहा गांव की नेहा कुमारी 36 वर्ष अपने घर में कपड़ा पसारने गयी इस दौरान सटे विद्युत तार से स्पर्श हो गया .
उसे बचाने के लिए दुर्गा देवी (25 वर्ष), रानी कुमारी (13 वर्ष), नेहा कुमारी (16 वर्ष),राजमणी देवी (40 वर्ष)पास गई करेंट की चपेट में आ गयी . सभी को अानन-फानन में सदर अस्पताल अरवल लाया गया. चिकित्सकों ने बताया कि सभी लोग खतरे से बाहर हैं. इस घटना की खबर पाकर स्थानीय विधायक रविंद्र सिंंह ने भी अस्पताल जाकर हाल चाल लिया.

Next Article

Exit mobile version