अरवल : भाकपा माले की दो दिवसीय जिला कमेटी की बैठक बुधवार को संपन्न हो गयी . बैठक में क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया. सिंचाई, बिजली, सड़क निर्माण, बाइपास निर्माण, रेलवे लाइन, भ्रष्टाचार एवं दमन के खिलाफ आंदोलन का आह्वान किया है .
बैठक में केंद्रीय कमेटी सदस्य व केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन रामवतन शर्मा भी शामिल थे . जबकि बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव महानंद ने की . भाकपा माले की विभिन्न मुद्दों को लेकर पटना में आयोजित कनवेंशन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है. बैठक में जितेंद्र यादव,उपेंद्र, सुरेंद्र प्रसाद के अलावा अन्य लोग शामिल थे.