अरवल : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्त्ता नरेंद्र कुमार सिंहा की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया,जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से विभिन्न प्रकार के मामले को लेकर तैतालीस लोगों ने अपनी फरीयाद सुनायी .आयोजित दरबार में इंदिरा आवास मुआवजा के अलावा अन्य प्रकार के मामले छाये रहे. बैदराबाद निवासी देवनारायण सिंह ने भूमि अधिग्रहण के मुआवजे की राशि अब तक नहीं भुगतान किये जाने की बात कही.
वहीं कसई निवासी ओमप्रकाश नारायण ने पंचायत में तेरहवीं वित्त योजना के अंतर्गत भारीअनियमितता का आरोप लगाकर इसकी जांच करवाने की मांग की है. बेलसार पैक्स सदस्य अमरेंद्र कुमार ने जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई में विलंब करने की शिकायत की.
मो इसहार अंसारी रघुनाथपुर निवासी ने रजिस्ट्री चालान का रुपया वापस करने की गुहार लगायी. कुल तैंतालिस मामलों में से नौ मामले का निष्पादन ऑन स्पॉट किया गया .डीडीसी विन्देश्वरी प्रसाद,एलडीएम बीपी गुप्ता ,विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दिलेंद्र कुमार ,डीपीओ शोभा केशरी के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.