जनता दरबार में भूमि विवाद का मामला छाया रहा

अरवल : पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के लोगों ने अपनी फरीयाद सुनाई, जिसमें भूमि विवाद व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मामले छाये रहे. आयोजित जनता दरबार में विभिन्न थाना क्षेत्र से आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 1:28 AM

अरवल : पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के लोगों ने अपनी फरीयाद सुनाई, जिसमें भूमि विवाद व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मामले छाये रहे.

आयोजित जनता दरबार में विभिन्न थाना क्षेत्र से आये बीस लोगों ने अपनी फरियाद सुनाकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की. करपी थाने के तेर्रा निवासी रविंद्रनाथ सिंह, कलेर थाना क्षेत्र के कामेश्वर सिंह ने भूमि विवाद के मामले का शीघ्र निबटारा करवाने की गुहार लगाई. वहीं जगरनाथ सिंह ,नसीमा परवीन,विनोद दास ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई. इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अरुण कुमार सिंह, ओपी प्रभारी रंजीत कुमार के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version