ब्लड बैंक चालू करने की प्रक्रिया पूरी करें

अरवल : स्थानीय विधायक रविंद्र सिंह ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक की. इस दौरान सरकार द्वारा उपलब्ध तमाम सुविधाओं की जानकारी दी .आम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी पीएचसी में प्रचुर मात्रा में दवा उपलब्ध रखने को कहा गया. इन्होंने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी नन्ददेश्वर प्रसाद से सदर अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 1:29 AM

अरवल : स्थानीय विधायक रविंद्र सिंह ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक की. इस दौरान सरकार द्वारा उपलब्ध तमाम सुविधाओं की जानकारी दी .आम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी पीएचसी में प्रचुर मात्रा में दवा उपलब्ध रखने को कहा गया. इन्होंने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी नन्ददेश्वर प्रसाद से सदर अस्पताल में चिकित्सकों की उपलब्धता की भी जानकारी ली. एससीएनयू भवन के पहुंच पथ के लिए प्राक्कलन बनवाने का निर्देश भी दिया .

वहीं अस्पताल के समीप गड्ढे को भरने के साथ साथ ए सी कमरा बनाने की दिशा में तत्परता लाने को कहा . ब्लड बैंक चालू करने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने को कहा .सिविल सर्जन अरवल से अर्द्धनिर्मित भवन को शीघ्र पूरा करने के लिए विभाग से संपर्क करने को कहा .

वहीं सदर अस्पताल में हर समय कुत्ता काटने की वैक्सीन रखने को कहा . इस अवसर पर राजद जिला अरवल रामाशीष सिंह , अर्जुन यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version