करपी (अरवल) : प्रखंड संसाधन केंद्र में पिछले चार दिनों से शिक्षकों की चल रही गैर आवासीय प्रशिक्षण उद्भव बुधवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण में वर्ग तीन से पांच तक के छात्रों को भाषा ,गणित एवं पर्यावरण विषय के बारे में शिक्षण कार्य करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया. समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शालिक राम शर्मा ने कहा कि आप सभी बच्चों के भविष्य निर्माता हैं. आप उन्हें जिस प्रकार ढालेंगे वैसे ये ढलेंगे.
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मुख्य रूप से बच्चों की अभिव्यक्ति, निर्णय एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करना है. प्रशिक्षण में 30 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शिक्षक ट्रेनर सुग्रीव पांडेय, प्रेम शंकर मिश्र एवं संजय सत्यार्थी ने प्रशिक्षण दिया . उधर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न संकुलों में संकुल स्तरीय उन्नमुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. करपी संकुल में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शालिक राम शर्मा ने प्रशिक्षण का उद्घाटन किया.