कुर्था बस स्टैंड में यात्री सुविधाओं का टोटा
कुर्था (अरवल) : भले ही कुर्था बस स्टैंड से लाखों रुपये के राजस्व की वसूली होती है परन्तु हकीकत यह है कि स्टैंड परिसर में यात्री सुविधाएं नगन्य है .सुविधा के नाम पर उपलब्ध है जर्जर शौचालय जहां गंदगियों का अंबार लगा है.इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इतनी समस्या के […]
कुर्था (अरवल) : भले ही कुर्था बस स्टैंड से लाखों रुपये के राजस्व की वसूली होती है परन्तु हकीकत यह है कि स्टैंड परिसर में यात्री सुविधाएं नगन्य है .सुविधा के नाम पर उपलब्ध है जर्जर शौचालय जहां गंदगियों का अंबार लगा है.इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इतनी समस्या के बावजूद अब तक उक्त मामले पर न तो अधिकारी गंभीर दिख रहे हैं और न ही जन प्रतिनिधि.
बताते चलें कि उक्त सुलभ शौचालय का निर्माण जिला परिषद के मद से विगत वर्ष बनायी गयी थी जो मेंटेंनेंस के अभाव में काफी जर्जर हो चुका .वहीं शौचालय में लगे चापाकल की हालत भी काफी जर्जर है. महिला यात्री सवित्री देवी ने बताया कि बस स्टैंड परिसर में शौचालय की कमी हैै इस समस्या पर जिले के आला अधिकारियो को ध्यान देने की आवश्यकता है. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इसकी जांच कर शौचालय निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाया जायेगा.