डीजल अनुदान शीघ्र वितरित कराने की मांग
वंशी (अरवल ) : वंशी प्रखंड में किसानों को डीजल अनुदान नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है. जिला पदाधिकारी से किसानों ने डीजल अनुदान वितरण में कोताही बरतने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है. किसान बैजू शर्मा ,अरुण कुमार ,मुन्ना सिंह ने अपने बयान में कहा है कि […]
वंशी (अरवल ) : वंशी प्रखंड में किसानों को डीजल अनुदान नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है. जिला पदाधिकारी से किसानों ने डीजल अनुदान वितरण में कोताही बरतने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है.
किसान बैजू शर्मा ,अरुण कुमार ,मुन्ना सिंह ने अपने बयान में कहा है कि सरकार बराबर किसानों को झूठा वादा कर भरमाने का काम किया है. कृषि रोड मैप के नाम पर करोड़ो रुपया पानी की तरह बहाया जा रहा है, लेकिन इसका लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है.
प्रखंड क्षेत्र के किसानों की हालत धीरे-धीरे बदतर होती जा रही है. जो जांच का विषय है. किसानों का कहना है कि शीघ्र डीजल अनुदान विरतण नहीं किया गया तो किसान संगठित होकर प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे.