वंशी (अरवल) : सोनभद्र एवं माझी ग्राम के किसानों ने बंद पड़े नलकूप को चालू करवाने की मांग जिला पदाधिकारी अालोक रंजन घोष से की है. वहीं किसानों ने राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद नव निर्वाचित विधायक सोनभद्र निवासी मुंद्रिका प्रसाद सिंह से किसानों की फसल सुरक्षा ,पटवन की व्यवस्था की मांग की है.
किसान हीरानंदन सिंह, मनोज शर्मा ,उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के द्वारा नलकूप पटवन के लिए चालू किया गया जो कुछ ही महीने बाद बिजली केअभाव में बंद हो गया. किसानों ने डीएम से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करवाने की मांग की है ताकि किसानों को खेत पटवन में सुविधा हो सके.