उद्भव के प्रथम बैच का प्रशिक्षण समाप्त

वंशी (अरवल) : सोनभद्र वंशी सूर्यपूर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में गुरुवार को प्रथम बैच का चार दिवसीय उद्धभव प्रशिक्षण का संपन्न हुआ. प्रशिक्षण में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण डाॅ उमेश कुमार सिंह , मनोज कुमार एवं कमलेश कुमार के द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण में स्वास्थ्य , स्वच्छता ,योग के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 5:46 AM

वंशी (अरवल) : सोनभद्र वंशी सूर्यपूर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में गुरुवार को प्रथम बैच का चार दिवसीय उद्धभव प्रशिक्षण का संपन्न हुआ. प्रशिक्षण में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण डाॅ उमेश कुमार सिंह , मनोज कुमार एवं कमलेश कुमार के द्वारा दिया गया.

प्रशिक्षण में स्वास्थ्य , स्वच्छता ,योग के बारे में जानकारी दी गयी. वहीं प्रशिक्षण में विषयगत जानकारी देते हुए वर्ग तीसरा से पांचवीं क्लास तक पढ़ाने की कला विकसीत करना है.समापन के मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहन चौधरी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से नियमित समय पर विद्यालय पहुंचने की अपील की.

इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय बड़हिया के प्रभारी योगेंद्र शर्मा, मध्य विद्यालय खड़ासीन के सहायक शिक्षक रविशंकर शर्मा,वंशी कल्याण प्रमुख विद्यालय के शिक्षिका शांति कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version