विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना

अरवल : सदर परिसर में भारतीय किसान संघ जिला इकाई ने विभिन्न मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया.धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुखदेव यादव ने की. धरना में वक्ताओं ने कहा कि 70 के दशक के बाद से किसानों की स्थिति बद से बदतर होती चली गयी.आर्थिक विपन्नता के कारण 40 फीसदी किसान खेती से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:22 AM

अरवल : सदर परिसर में भारतीय किसान संघ जिला इकाई ने विभिन्न मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया.धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुखदेव यादव ने की. धरना में वक्ताओं ने कहा कि 70 के दशक के बाद से किसानों की स्थिति बद से बदतर होती चली गयी.आर्थिक विपन्नता के कारण 40 फीसदी किसान खेती से हाथ खींच लिए और वे लोग शहर की ओर पलायन कर गये.

वक्ताओं ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को आज सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू करने की बात हो रही है. इस दौरान तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को सात सूत्री ज्ञापन सौंपा. मांगों में कृषि उत्पाद लागत के आधार पर मूल्य देने,धान गेहूं का सरकार निर्धारित मूल्य एवं समय के अंदर खरीद करने, जमीन का पास बुक उपलब्ध कराने ,नहर का आधुनिकीकरण कर अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version