अरवल : जिले में रबी फसल में अब तक लक्ष्य के विरुद्ध महज 3060 हेक्टेयर में गेहूं की बुआई हो सकी है.बताते चलें कि गेहूं फसल की बेहतर उत्पादन के लिए एक नवंबर से 15 नवंबर तक श्रेष्ठ बुआई का समय है . जबकि 15 नवंबर से 31 नवंबर तक द्वितीय स्थान में बुआई का समय है.ऐसा वैज्ञानिकों को कहना है.
कृषि विभाग के मुताबिक जिला में 32888 हेक्टेयर में रबी फसल लगाने का लक्ष्य निर्धारित है. जिसमें गेहूं 17000, मक्का 600,जौ 750, आलू 2200,चना 1600, मसुर 4700,मटर 700,अन्य दलहन 4000, राई सरसों 400,तीसी 738, सूर्यमुखी 200 हेक्टेयर में लगाने का लक्ष्य रखा गया है. लक्ष्य के विरुद्ध अब तक गेहूं 3060,आलू 1800, चना 560,मसूर 2585,अन्य दलहन 3000, हेक्टेयर में बुआई की गयी है.