नाबालिग बच्ची का अपहरण पांच के विरुद्ध प्राथमिकी

(करपी (अरवल) : कुसरे टोला बाढ़ु बिगहा गांव से एक नाबालिग बच्ची के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. बच्ची के पिता ने करपी थाने में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि हम सभी परिवार के साथ शादी समारोह में भाग लेने रांची चले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 4:32 AM

(करपी (अरवल) : कुसरे टोला बाढ़ु बिगहा गांव से एक नाबालिग बच्ची के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. बच्ची के पिता ने करपी थाने में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि हम सभी परिवार के साथ शादी समारोह में भाग लेने रांची चले गये थे. मेरी पुत्री कुर्था उच्च विद्यालय में दशम् वर्ग की छात्रा है

जो मैट्रिक परीक्षा के लिए फॉर्म ऑन लाइन करने के लिए गांव में अकेली घर पर रह गयी थी. गांव के लोगों ने मुझे फोन किया कि आपकी बेटी घर पर नहीं है .

इसके बाद मैने अपनी बेटी के मोबाइल पर फोन किया तो कौच थाना के ओरानी गांव निवासी धर्मेंद्र यादव ने फोन उठाया. जब उसके घर गया तो उसके घर वालों ने बताया कि कुर्था थाना क्षेत्र के मखदुमपुर निवासी राकेश यादव मानिकपुर ओपी क्षेत्र के केदारचक निवासी समलेश यादव ,

कोंच थाना क्षेत्र के कड़ारी निवासी पंजाबी यादव एवं ओरानी गांव निवासी सुधीर यादव ने मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया है. पुलिस मामला दर्ज कर अपहृत लड़की की बरामदगी के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए केमदार चक निवासी समलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version