बटेरपालन से बदलेगी किसानों की तकदीर
फतुहा : प्रखंड के औद्योगिक क्षेत्र स्थित बुद्धदेवचक गांव में बटेर पालन विषय पर सेमिनार शिविर का आयोजन प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से किया गया. उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार व सीओ संजीव कुमार सिंहा ने की. उद्घाटन के उपरांत उन्होंने कहा कि बटेर पालन से किसानों की तकदीर बदल जायेगी. एक हजार […]
फतुहा : प्रखंड के औद्योगिक क्षेत्र स्थित बुद्धदेवचक गांव में बटेर पालन विषय पर सेमिनार शिविर का आयोजन प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से किया गया. उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार व सीओ संजीव कुमार सिंहा ने की. उद्घाटन के उपरांत उन्होंने कहा कि बटेर पालन से किसानों की तकदीर बदल जायेगी. एक हजार पालन कर किसान 15 से 20 हजार रुपये तक का महीना कमा सकते हैं. खासकर बटेर का अंडा बहुत ही फायदेमंद है.
यह मनुष्य को वजन घटने, साइटिका, अल्सर, स्थंभा, एक्जिमा, टीवी, पाचन तंत्र व गैस की बीमारी में रामवाण की तरह काम करता है. मुख्य अतिथि प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार ने कहा कि बटेरपालन कर किसान अपनी आय का जरिया बना सकते हैं. अन्य पक्षियों की अपेक्षा बटेर की खासियत यह होती है कि यह विभिन्न प्रकार के जलवायु में भी आसानी से पाला जा सकता है. मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक राजकुमार प्रसाद, उत्तम कुमार आदि मौजूद थे.