करपी (अरवल) : शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के राधेनगर गांव के निकट देवकुंड बनतारा मुख्य पथ पर 42 वर्षीय किसान सुरेश सिंह की मौत वाहन दुर्घटना में घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार एवं ओपी अध्यक्ष मतेंद्र कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा- बुझाकर शव को अत्यंपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा.
बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपए का चेक एवं कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत तीन हजार रुपए देते हुए सरकारी नियमानुसार अन्य सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया .
असाढ़ी गांव निवासी सुरेश सिंह राधेनगर गांव के निकट अपने खेत की पटवन करने जा रहा था. पीछे से तेज गति से आ रही मोटर साइकिल सवार ने जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मोटर साइकिल सवार मोटर साइकिल समेत भागने में सफल रहा. इस संबंध में मृतक के भाई अवधेश सिंह के बयान पर अज्ञात मोटर साइकिल सवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.