सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए उमड़ी भीड़
करपी (अरवल) : प्रखंड कार्यालय में इन दिनों सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए लाभुकों की भीड़ उमड़ रही है. पांचु बिगहा निवासी शंकर पासवान, रामपुर चाय निवासी नसरूदीन अंसारी, बेलखरा गांव निवासी रुक्मी देवी समेत अन्य ने बताया कि हमलोग पेंशन की स्वीकृति करवाने आये हैं. काफी दूर से हम लोग आते हैं, लेकिन हमलोगों […]
करपी (अरवल) : प्रखंड कार्यालय में इन दिनों सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए लाभुकों की भीड़ उमड़ रही है. पांचु बिगहा निवासी शंकर पासवान, रामपुर चाय निवासी नसरूदीन अंसारी, बेलखरा गांव निवासी रुक्मी देवी समेत अन्य ने बताया कि हमलोग पेंशन की स्वीकृति करवाने आये हैं.
काफी दूर से हम लोग आते हैं, लेकिन हमलोगों को पेंशन की स्वीकृति नहीं दी जा रही है. इस संबंध में बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि चुनाव में आदर्श आचार संहिता लगे रहने के कारण पेंशन कार्य बाधित था अब इसके निबटारे का कार्य शुरू कर दिया गया है.
पूर्व में पेंशन के रूके 756 मामले का निष्पादन कर दिया गया है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीणों की सुविधा के लिए प्रत्येक सप्ताह में सोमवार एवं बुधवार को ग्यारह बजे से एक बजे तक का समय पेंशन से संबंधित मामले का निष्पादन करने के लिए निर्धारित किया गया है. इस दिन निर्धारित समय में पेंशन के मामले ही निबटाये जायेंगे.