छात्र-छात्राओं ने कला प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया

अरवल : जिला स्तरीय युवा उत्सव की शुरुआत इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने सामूहिक रूप से स्वागत गान कर किया. वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने आयोजित उत्सव में समूह लोकनृत्य , समूह गायन, शास्त्रीय गायन, एकल लोकगीत गायन एवं हारमोनियम वादन में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 2:06 AM

अरवल : जिला स्तरीय युवा उत्सव की शुरुआत इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने सामूहिक रूप से स्वागत गान कर किया. वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने आयोजित उत्सव में समूह लोकनृत्य , समूह गायन, शास्त्रीय गायन, एकल लोकगीत गायन एवं हारमोनियम वादन में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया

बसपा नेताओं ने की हत्या की घटना की निंदा:अरवल(ग्रामीण). वंशी प्रखंड मोगलापुर निवासी प्रमोद प्रसाद गुप्ता की हत्या की घटना पर बसपा नेताओं ने कड़ी निंदा की. नेताओं ने मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने और दस लाख रुपये मुआवजे की मांग की.

मौके पर राजेंद्र सिंह यादव, रंजय कुमार यादव, विनेष भारती, अखिलेश राम, शंकर राम ने कहा कि उक्त गांव में विगत छह माह में चार लोगों की हत्या हो गयी. सभी घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी करने तथा हत्या के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. नेताओं ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से मनोबल ऊंचा हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version