मोदनगंज : कृषि विज्ञान केंद्र गंधार जहानाबाद परिसर में अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस समारोह का आयोजन विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ शोभा रानी की अध्यक्षता में हुई. समारोह में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं कानून मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा मुख्य अतिथि केे रूप में उपस्थित थे.
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए माननीय मंत्री ने किसानों को वैज्ञानिक तरीके से फसल उत्पादन करने की तकनीक सीखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों को गुणवत्तापूर्ण बीज विज्ञान केंद्र द्वारा उपलब्ध करायी जाये. उन्होंने कहा कि कृषि रोड मैप जो माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बनाया गया है, उसके अनुपालन पर कृषि से जुड़े विभागों द्वारा काम करने की सलाह दी. कार्यक्रम समन्वयक डाॅ शोभा रानी ने किसानों को रबी मौसम के फसलों के प्रबंधन की समसामयिक जानकारी दी.
ई जितेंद्र कुमार अभियंत्रण वैज्ञानिक ने मृदा स्वास्थ्य संरक्षण एवं सुदृढीकरण, जांच का महत्व आदि के बारे में किसानों को बताया. पशु वैज्ञानिक डाॅ दिनेश महतो ने जाड़े के मौसम में पशुओं में पायी जाने वाली बीमारी एवं रोकथाम कैसे करें की जानकारी दी. इस अवसर पर माननीय मंत्री ने किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया.
इस अवसर पर किसानोपयोगी पांच हिंदी तकनीकी बुलेटिन का विमोचन माननीय मंत्री ने की, जिसका नाम क्रमश: मिट्टी जांच क्यों और कैसे. तुड़ाई उपरांत सब्जियों का प्रबंधन, अदरक के मूल्यवर्द्धित उत्पाद, स्वरोजगार के लिए बकरी पालन, एवं पपीता की गुणकारी पेय एवं खाद्य पदार्थ .
इस अवसर पर किसान कमला शर्मा,विजय कुमार ,प्रेम कुमार आत्मा के परियोजना निदेशक जयराम पाल, जदयू जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चंद्रवंशी, युवा जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा , जिला सचिव जदयू राजीव रंजन चंद्रवंशी , राजद प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.