करपी (अरवल) : डीएम ने वंशी मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण करवाया . सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने अपने एक कर्मी को दोनों विद्यालयों को देखने के लिए भेजा. उच्च विद्यालय बंद पाया गया था जबकि मध्य विद्यालय में कई शिक्षक अनुपस्थित थे.
सूत्रों के अनुसार डीएम ने मध्य विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति पंजी अपने पास मांगा लिया एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को दूरभाष पर विद्यालय की जांच करने का निर्देश दिया. डीइओ के निर्देश पर मध्याह्न भोजन के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार 11:40 बजे स्कूल पहुंच कर जांच की.
उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय में शांति कुमारी, मनोज कुमार एवं संतोष कुमार तथा उच्च विद्यालय में श्रीराम अशोक शर्मा,मो एजाज,मुन्नी कुमारी आलोक वर्मा एवं लिपिक अनुपस्थित पाये गये. उन्होंने बताया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्राओं के लिए बेड की कमी थी . उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजा जायेगा.