पूर्व सांसद के निधन पर श्रद्धांजलि सभा

अरवल : पूर्व सांसद रामाश्रय प्रसाद सिंह के निधन पर भदासी बाजार में श्रद्धांजलि सभा की गयी. सभा में कुर्था विधानसभा के विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा , अरवल के विधायक रविंद्र सिंह सहित स्थानीय विभिन्न दल के कार्यकर्ता उपस्थित हुए. कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 2:27 AM

अरवल : पूर्व सांसद रामाश्रय प्रसाद सिंह के निधन पर भदासी बाजार में श्रद्धांजलि सभा की गयी. सभा में कुर्था विधानसभा के विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा , अरवल के विधायक रविंद्र सिंह सहित स्थानीय विभिन्न दल के कार्यकर्ता उपस्थित हुए. कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

इस मौके पर दोनों विधायकों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व सांसद ने घोसी से अपना राजनीत शुरू किया. वे गरीबों के लिए लगातार संघर्ष करते रहे. उनके निधन से राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है, जिसे फिलहाल पूरा नहीं किया जा सकता है. इस मौके पर शेख परवेज, अर्जुन यादव,मुखिया विजय कुमार मिश्र, डाॅ हक ,रामजनम सिंह, रामेश्वर चौधरी समेत अन्य नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version