अरवल : जिले में भूमि बैंक बनाने के लिए 180 एकड़ भूमि को चिह्नित कर आयुक्त के पास अनुशंसा की गयी है. अनुशंसा की स्वीकृति मिल जाने पर सरकारी कार्य के लिए भवन निर्माण में भूमि बाधा नहीं होगी. एडीएम नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले के लिए 100 एकड़, अनुमंडल के लिए 30 एकड़ भूमि पिपरा बंगला गांव के सोन पांका एरिया में चयन कर भेज दिया गया है.
अगर स्वीकृति मिल जाती है, तो भूमि पर श्रम विभाग द्वारा सरकारी भवनों के निर्माण का रास्ता साफ हो जायेगा उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण में जिला स्तर पर 480 महादलित, दलित के पास मकान बनाने के लिए अपनी जमीन नहीं पायी गयी. अबतक 264 महादलित तथा 67 एसटी को जमीन उपलब्ध करा दी गयी है.
शेष बची जमीन उपलब्ध कराने के लिए सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. सरकारी जमीन को चिह्नित करने तथा सरकारी जमीन नहीं रहने पर भूमि खरीद कर देने का भी निर्देश दिया गया है.