जवाहर नवोदय विद्यालय के नवनिर्मित भवन में बिजली कनेक्शन देने का निर्देश

अरवल : डीएम कार्यालय कक्ष में जिलास्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ प्रगति समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीएम आलोक रंजन घोष ने की. बैठक में उन्होंने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को जवाहर नवोदय विद्यालय के नवनिर्मित भवन में 10 दिन के अंदर बिजली कनेक्शन देने का निर्देश दिया. इस दौरान वंशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 3:52 AM

अरवल : डीएम कार्यालय कक्ष में जिलास्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ प्रगति समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीएम आलोक रंजन घोष ने की. बैठक में उन्होंने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को जवाहर नवोदय विद्यालय के नवनिर्मित भवन में 10 दिन के अंदर बिजली कनेक्शन देने का निर्देश दिया.

इस दौरान वंशी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को वंशी उच्च विद्यालय के 11 शिक्षकों का एक दिन का वेतन बंद करने तथा स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. वंशी विद्यालय में दो दिन पूर्व डीएम के औचक निरीक्षण में कुल 12 में से 11 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये थे. परिवहन विभाग को विधानसभा चुनाव में लगाये गये वाहनों को किराया भुगतान करने को कहा गया,

जबकि आइसीडीसी डीपीओ को जिले केआंगनबाड़ी केंद्र के निर्मित भवन तथा भूमि एवं भवनविहीन केंद्र की अद्यतन रिपोर्ट देर शाम तक जमा करने का निर्देश दिया गया. कृषि विभाग को डीजल अनुदान के बची हुई 15 लाख की राशि का वितरण दो दिनों के अंदर करने तथा वितरण कर उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने का निर्देश दिया गया.

इस बैठक में अनुपस्थित वन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी एवं विद्युत प्रोजेक्ट मैनेजर से संबंधित जिले के डीएम से प्रतिनियुक्ति के संबंध में दैनिक रिपोर्ट की मांग करने का निर्देश दिया गया.

बैठक में डीडीसी विंदेश्वरी प्रसाद, एडीएम नरेंद्र कुमार सिन्हा, भू-अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, जिला कल्याण पदाधिकारी दिलेंद्र कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानंद चक्रवर्ती एवं डीएम बीपी गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version