वंशी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में इन दिनों टेक होम राशन में अनियमितता का मामला बराबर उठ रहा है. वहीं बच्चों की रोज पढ़ाई नहीं होने से आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की संख्या नहीं के बराबर दिखती है.
केंद्र को सुचारू रूप से चलाने एवं टेक होम राशन का सही वितरण करने के लिए बराबर पदाधिकारियों द्वारा निर्देश दिया जाता है. बावजूद इसके हाल जस का तस है .समाजसेवी टींकू कुशवाहा ने जिलाधिकारी से केंद्र के सही संचालन तथा टेकहोम राशन के वितरण सही तरीके से करवाने की मांग की है.