वंशी (अरवल) : नीलगायों के आतंक से निजात दिलाने के लिए किसानों ने सरकार से मांग की है. किसानों का कहना है कि दर्जनों की संख्या में झुंड बनाकर नीलगाय खेत में लगी फसल को नष्ट कर देते हैं. नीलगाय के आतंक से हमलोग रतजगा करने को विवश हैं .किसान श्री से सम्मानित रणविजय सरदार ,कृष्ण मुरारी शर्मा , हीराचंद्र सिंह ने सरकार से नीलगायों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.
किसानों ने बताया कि हरी फसल सब्जी तथा रबी फसल चना मसूर,गेहूं जैसी फसल बरबाद कर रहीं हैं नीलगायें. नीलगायों को खेत से भगाने के लिए किसानों को रतजग्गा भी करना पड़ रहा है. क्षेत्र के ओड़ बिगहा,सोनभद्र,खटांगी, मनियावां, बलौरा, एकरौजा समेत विभिन्न गांवों के बधार नीलगायों के विचरण का अड्डा बना हुआ है. किसानों ने फसल नुकसान के लिए मुआवजे की मांग जिला धिकारी आलोक रंजन घोस से की है.