वंशी (अरवल) : इमामगंज, करपी एवं वंशी में इन दिनों चोरी एवं हत्या की घटनाओं से गांव एवं बाजार के लोग दहशत में हैं. पुलिस एक मामला सुलझा भी नहीं पाती है तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देते हैं. एक सप्ताह के अंदर तीन हत्याएं, एक गोलीकांड में जख्मी तथा इमामगंंज बाजार से पिकअप वैन वाहन की चोरी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
अपराधियों द्वारा पहली घटना वंशी थाना क्षेत्र के मुख्यालय से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर मोगलापुर निवासी व्यवसायी प्रमोद साव की हत्या चाकू घोप कर दी. इस हत्या की गुत्त्थी अभी सुलझ भी नहीं पायी कि अपराधियों ने इमामगंज बाजार स्थित मुगिला पथ पर सड़क किनारे खेत में 82 वर्षीय अधेड़ अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया .
इस मामले को किंजर थाने एवं खिरी मोड़ थाने, मुगिला पिकेट की पुलिस सुलझाने का प्रयास कर ही रही थी कि अपराधियों ने इमामगंज बाजार में चालक मनोज कुमार गुप्ता के घर के पास खड़ी पिकअप वैन की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.